पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, धोखाधड़ी का है आरोप

Robin Uthappa Arrest Warrant :

Robin Uthappa Arrest Warrant :पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, धोखाधड़ी का है आरोप

Share

Robin Uthappa Arrest Warrant : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किले बढ़ गई है। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उन पर भविष्य निधि (PF) में धोखाधड़ी करने का आरोप है। उथप्पा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर व स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उन पर भविष्य निधि में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। दरअसल उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी कर्मचारियों के वेतन से काटे गए रुपये उनके पीएफ खातों में जमा करने में विफल रही, जिसके कारण लगभग 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई।

पुलकेशिनगर पुलिस के सीनियर हाउस अधिकारी (SHO) को जारी नोट में कहा गया कि चूंकि बकाया राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, इस कारण से यह कार्यालय गरीब श्रमिकों के पीएफ खातों का निपटान करने में असमर्थ है। इस मामले को ध्यान में रखते हुए, आपसे अनुरोध है कि गिरफ्तारी वारंट को लागू किया जाए। हालांकि, आदेशानुसार, यदि रॉबिन उथप्पा बकाया राशि का भुगतान करते हैं, तो उनका गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि वारंट पीएफ क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है।

वहीं इस मामले को लेकर फिलहाल उथप्पा की तरफ से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि रॉबिन उथप्पा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था, तब उथप्पा टीम के स्टार ओपनर रहे थे।

यह भी पढ़ें : दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज करेंगे अगरतला का दौरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप