Bihar: ट्रक और स्कॉर्पियो कार में आमने-सामने की टक्कर, कार चालक की मौत

Road Accident in Nalanda
Road Accident in Nalanda: नालंदा में ट्रक और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में कार चालक ने दम तोड़ दिया. हादसा इतना भयंकर था कि जिसने भी देखा वह घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना रहुई थाना क्षेत्र के सौसंदी मोड़ और भेडा मोड़ के बीच बिहटा सरमेरा एसएच 78 की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि यहां ट्रक और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदसत थी कि स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना की जानकारी रहुई थाना की पुलिस को दी गई.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई. सड़क हादसे को देखने आस-पास के ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिट्टी भरकर ले जा रहा ट्रक बिंद की ओर से रहुई की तरफ जा रहा था जबकि स्कॉर्पियो कार रहुई से बिंद की ओर आ रही थी. इसी दरम्यान सोसंदी मोड़ और भेंडा मोड़ के बीच ट्रक और स्कॉर्पियो दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के उपरांत ट्रक का अगला हिस्सा स्कॉर्पियो के उपर चढ़ गया. सड़क हादसे में स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई.
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: घर में चल रहीं थीं बुआ की शादी की रस्में, भतीजे की मौत की ख़बर से पसरा मातम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप