Bihar: आरजेडी ने की राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा, इन दो नामों पर बनी सहमति

RJD announces Rajyasabha candidates
RJD announces Rajyasabha candidates: आरजेडी ने पार्टी ओर से राज्यसभा के दावेदारों की घोषणा कर दी है। इसके लिए आरजेडी ने एक बार फिर प्रोफेसर मनोज झा पर भरोसा जताया है तो वहीं दूसरे नाम के रूप में संजय यादव के नाम की घोषणा की है। संजय यादव, तेजस्वी यादव के दोस्त और करीबी माने जाते हैं। पार्टी में इन नामों को लेकर सहमति बन गई है।
हरियाणा के रहने वाले
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव, तेजस्वी यादव के सलाहकार भी हैं। वह लंबे समय से आरजेडी से जुड़े रहे हैं। वह आरजेडी और तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया से जुड़े कामों को भी संभालते हैं।
बिहार से छह सीटें हैं खाली
दरअसल बिहार से राज्यसभा की छह सीटें खाली होने वाली हैं। इसके लिए जेडीयू ने एक और बीजेपी ने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावेदारी पेश की है। अब आरजेडी ने भी दोनों नामों की घोषणा कर दी है। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: राज्यसभा नामांकनः करने वाले थे दावेदारी, आ गई समस्या भारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”