रिंकू सिंह ने South Africa के ख़िलाफ़ मैच में तोड़ा कांच फिर बोला- ‘सॉरी’

Rinku Singh Maiden International Fifty: टीम इंडिया के रेपिड फायर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मंगलवार को खेले गए टी-20 मैच में दमदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी पहली हाफ सेंचुरी है.
अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जमाए. इनमें से उन्होंने जो एक छक्का जड़ा, उसमें गेंद कमेंट्री बॉक्स में जाकर टकराई और कांच टूट गया. मैच के बाद रिंकू सिंह ने इस पर बात की.
उन्होंने कहा, “जब मैंने शॉट मारा, छक्का मारा तो पता नहीं था कि कांच टूटा है. जब आप आए (कमेंटेटर) तब पता चला. उसके लिए सॉरी.”
Rinku Singh की दमदार पारी लेकिन जीता दक्षिण अफ़्रीका
रिंकू ने जिस मासूमियत के साथ सॉरी कहा, वो उनकी बल्लेबाज़ी में नदारत दिखी. कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा वो भारत के इकलौते बल्लेबाज़ थे जिन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली.
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 56 रन बनाए.
बारिश से प्रभावित इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 15 ओवर में 152 रन टार्गेट मिला. अफ्रीकी टीम ने 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.