बिहार में भी शान से फहराया तिरंगा, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

Republic Day

Republic Day

Share

Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार में भी जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बिहार शरीफ, रोहतास और नवादा जिलों में भी विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए गए।

बिहारशरीफ में विजय चौधरी बोले… सभी क्षेत्रों का हुआ विकास

बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शहीदों को नमन किया । इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का विकास कर रही है । जिले में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है । इस मौके पर 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकी निकल गई। इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार,मेयर अनिता देवी, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के अलावा कई लोग मौजूद थे।

जयंत राज ने किया परेड का निरीक्षण

बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में तिरंगे झंडे को फहरा कर सलामी दी। इससे पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया और सुबह 9:00 बजे तिरंगा फहराया। जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने एक संविधान बनाकर देश के सभी लोगों को समान अधिकार देते हुए एक सूत्र में बांधा है। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। वहीं नवादा में हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में नवादा प्रभारी मंत्री समीर सेठ ने झंडात्तोलन किया और परेड की सलामी ली।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

रिपोर्टः अनिल, संवाददाता, नवादा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश! बीजेपी के साथ प्रदेश में बनाएंगे सरकार?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।