रतन टाटा बेचेंगे फर्स्टक्राई में अपनी पूरी हिस्सेदारी, IPO लाने की तैयारी में कंपनी

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, एक ऑनलाइन रिटेलर फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी, ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है, जिसका उद्देश्य IPO लाना है। ड्राफ्ट पेपर्स बताते हैं कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस फ्रेश इश्यू ऑफ शेयर्स को करीब 218 मिलियन डॉलर, या 1,816 करोड़ रुपए के नए शेयर्स बेचेगी।
साथ ही, मौजूदा निवेशक, फर्स्टक्राई के को-फाउंडर-CEO सुपम माहेश्वरी और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा, 54.4 मिलियन इक्विटी शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। टाटा और माहेश्वरी के अलावा सॉफ्टबैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) भी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
फर्स्टक्राई बैंक में 25.5% हिस्सेदारी
सॉफ्टबैंक, फर्स्टक्राई का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर, फर्म में 25.5% हिस्सेदारी रखता है। M&M भी 10.98% स्टेक्स है। SVF Frodge, सॉफ्टबैंक की यूनिट, IPO के माध्यम से 2.03 करोड़ शेयर खरीदेगी। इस इश्यू के माध्यम से M&M भी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में अपनी 0.58% हिस्सेदारी, या 28 लाख शेयर बेचेगी। OFS में प्रेमजी इन्वेस्ट 86 लाख शेयर बेचेगी।
रतन टाटा फर्स्टक्राई में 77,900 शेयर्स बेचेंगे
अपकमिंग IPO में शेयर बेचने वाले इंडिविजुअल्स में फर्स्टक्राई के को-फाउंडर-CEO सुपम महेश्वरी और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा भी शामिल हैं। DRHP के अनुसार, Ratan Tata ने 0.02% हिस्सेदारी के लिए 66 लाख रुपये निवेश किए थे। वे अब 77,900 शेयर्स बेच देंगे।
ये भी पढ़ें: कोरोना JN.1 वैरिएंट के देश में 110 केस, देशभर में आज 617 पॉजिटिव केस, 3 की मौत