पाकिस्तानी फिल्म करने के लिए राजी है Ranbir Kapoor, कहा ‘आर्टिस्ट की कोई सरहद नहीं’

Share

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर है । वहीं रणबीर हाल ही में पिता बने है । रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इस साल कमाल कर दिया । रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लाइन से मिल रहीं बड़ी फ्लॉप फिल्मों की झड़ी तोड़ते हुए, एक बड़ी हिट दी ।

पिछले हफ्ते रणबीर कपूर सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा थे । इसी दौरान एक बातचीत में रणबीर ने अपने करियर और फिल्म चॉइस को लेकर कई दिलचस्प बातें की । इसी बातचीत में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस में बैठे एक व्यक्ति ने, जो कि पाकिस्तानी फिल्ममेकर भी है, रणबीर से एक दिलचस्प सवाल किया । उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी प्रोडक्शन फिल्म बनाए जो सऊदी अरब जैसे किसी तीसरे देश में सेट हो, तो क्या रणबीर उसमें काम करने को राजी होंगे?

इस सवाल के जवाब में रणबीर कपूर ने कहा कि बिल्कुल सर… मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती, खासकर आर्ट्स के लिए । पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए बधाई । ये पिछले कुछ सालों में हमारी देखी सबसे बड़ी हिट्स में से एक है । बिल्कुल मैं ये (फिल्म) करना चाहूंगा ।’

वहीं आपको बता दे कि रणबीर अब आने वाले समय में लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं ।

अन्य खबरें