Uttar Pradesh

Rampur: उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनकर तैयार

Rampur: रामपुर (Rampur) में उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट माल बनाकर हुआ तैयार. ये मॉल 20 दुकानों का है और 44 लाख की लागत से ये माल बनकर तैयार हुआ है. अब शहर के साथ-साथ गांव भी विकास की रफ्तार में किसी से पीछे नहीं है. जनपद रामपुर रोज नए-नए इतिहास रच कर रामपुर (Rampur) अपनी अलग ही पहचान बना रहा है. इन सब में शासन और जिला प्रशासन दोनों के सहयोग से रामपुर नए-नए इतिहास रच रहा है.

Rampur: UP का पहला सरस हॉट मॉल बन कर तैयार

रामपुर (Rampur) में उत्तर प्रदेश का पहला सरस हॉट मॉल बन कर तैयार हो गया है. इस मॉल की दुकानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटन किया गया है. इस मॉल में हर तरह की दुकान आपको मिलेगी. इसमें रामपुर के विभिन्न स्वयं सहायता समूह के उत्पादों ओडीओपी के प्रोडक्ट रामपुर की विशिष्ट व्यंजनों और कृषक एफपीओ के उत्पादों की दुकानों एवं शोरूम आवंटित किए गए हैं। जनपद रामपुर चमरोआ विकासखंड के ग्राम शंकरपुर में उत्तर प्रदेश का पहला सरस हॉट मॉल बन कर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनये कुमार सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओळख औऱ सांसद घनश्याम सिंह लोधी में फीता काटकर किया.

Rampur: इससे लोगों को भी मिला रोजगार

आपको बताते चले यह मॉल बरेली लखनऊ हाईवे के किनारे स्थित है. जहां पर यह माल बनाया गया है. पहले यहां पर काफी गंदगी रहती थी लेकिन अब वहां पर दुकानें बनने से लोगों को रोजगार भी मिला यह खूबसूरत माल भी बनकर तैयार हो गया जहां पर जनता अपनी मनपसंद के आइटम की खरीदारी कर सकते और रामपुर के मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं. अभी पिछले ही दिनों रामपुर में फड़ और रेहड़ी वालों के लिए पीएम स्वनिधि गलियारा बना जिसकी प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा हुई और अब रामपुर में उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनकर तैयार हुआ है. इसकी भी काफी चर्चाएं हैं।

Rampur: कमिश्नर आंजनये कुमार सिंह ने क्या कहा?

वही मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर आंजनये कुमार सिंह ने बताया सरस हार्ट प्लान किया था पहले हमारी मंडलीय बैठक हुई थी उसमें मुख्य विकास अधिकारियों से कहा गया था सारे उद्देश्य हैं पहले तो यह था कि पंचायत की जितनी भी जमीन है ऐसी जगह पर मिल जाती है जहां रोजगार के साधन लोगों को उपलब्ध हो सकते हैं. ताकि पंचायत को भी थोड़ी मजबूती मिले और उसका सही उपयोग हो सके इसमें मुख्य विकास अधिकारी रामपुर ने पहल की और उन्होंने बड़ी तेजी से यहां पर पूरी तरीके से फोकस करके उनकी पूरी टीम ने यहां पर सरस है का निर्माण कराया जो की हाईवे के किनारे है और इसमें स्वयं सहायता समूह को ही दुकान अलॉट की गई हैं.

इससे हमारे सारे कई तरीके के उद्देश्य पूरे होते हैं. एक जो जमीन है उसका सही उपयोग जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. दूसरा स्वयं सहायता समूह को मजबूती देना तीसरा ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि करना. चौथा लोगों को रिक्रिएशन के लिए यहां पर एक जगह मिल जाएगी जहां पर थोड़ी देर लोग बिता सकेंगे. हाईवे के किनारे होने के नाते वह भी मिल सकेंगे. हम आगे भी कोशिश करेंगे इसको बेहतर बनाने की एक साथ कई सारी चीज हैं और हम कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रामपुर में ही इसने लीड ली है एक मॉडल एस्टेब्लिश किया है. जिसके लिए हम काम कर रहे हैं और बहुत जल्दी पूरे हो जाएंगे उम्मीद है बहुत सारे लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा और यह पंचायत को खुद अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बहुत बड़ा कदम है.

(रामपुर से सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Amethi: खाकी पर उठे सवाल, दलित महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप\

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button