Rameshwaram Cafe Blast: NIA को बड़ी सफलता! रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस के मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

Rameshwaram Cafe Blast: NIA को बड़ी सफलता!

Share

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. NIA की टीम ने बीते 1 मार्च को कैफे में ब्लास्ट को अंजाम देने वाले शख्स और एक साजिशकर्ता को आज पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.

ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

बता दें कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. NIA की टीम ने बीते 1 मार्च को कैफे में ब्लास्ट को अंजाम देने वाले शख्स और एक साजिशकर्ता को आज पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने पहले ही इन दोनों आरोपियों की पहचान की थी. एजेंसी की टीम ने अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर शाजीब हुसैन नाम के दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मुसाविर हुसैन शाजिब ने ही कैफे में IED रखा था और अब्दुल मथीन ताहा ने कैफे में ब्लास करने की प्लानिंग की थी.

NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम

बता दें कि बेंगलुरू के रामेश्वर कैफे ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीते दिन आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. एजेंसी ने यह भी कहा था कि सूचना देने वालों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी. जांच एजेंसी ने हमलावर की एक तस्वीर भी जारी की थी, जो द रामेश्वरम कैफे में एक बैग रखते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से ली गई थी. उस तस्वीर में हमलावर टोपी, काली पैंट और काले जूते पहने नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उत्‍तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप