Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

CM योगी को मिला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण, कहा- ‘जीवन धन्य हो गया’

CM Yogi gets invite of Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां जोरो पर हैं. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) की जाएगी. इसी को लेकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

Ram Mandir Pran Pratisth: जीवन हुआ धन्य- सीएम योगी

इसका जिक्र करते सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज जीवन धन्य हो गया है. मन आह्लादित है.”

“श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज, चम्पत राय जी और राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है. आभार! जय जय सीताराम.”

Ram Mandir Pran Pratisth: महासचिव चंपत राय का बयान

दूसरी ओर समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “हम आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने आए थे… अयोध्या मुक्ति और मोक्ष की नगरी है जो लंबे समय बाद अपने मूल रूप में आ रही है… “

इससे पहले ट्रस्ट के महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था.

ये भी पढ़ें: अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे राहुल गांधी ? उद्घाटन पहले क्यों हो रही है ऐसी चर्चा

Related Articles

Back to top button