Uttar Pradesh

Ram Mandir: भक्तों को इतनी सीढ़ियां चढ़ने के बाद होगे रामलला के दर्शन

Ram Mandir: सनातन धर्म के लोगों के लिए अयोध्या में भगवान श्रीराम का सुंदर मंदिर बहुत महत्वपूर्ण है। मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कम से कम एक महीने बचा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में राम मंदिर का नक्शा जारी किया, जिसमें प्रभु श्रीराम के लिए कितनी सीढ़ियां चढ़नी होंगी, प्रवेश द्वार किस दिशा में होगा और अन्य विवरण शामिल हैं।

Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए चढ़नी होंगी इतनी सीढ़ियां

चंपत राय ने बताया कि भगवान रामलला को देखने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी। 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद श्रद्धालुओं को मुख्य धाम तक पहुंचने का मौका मिलेगा। मंदिर के पश्चिमी हिस्से में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट भी होगा।

Ram Mandir: पूर्व दिशा से प्रवेश और दक्षिण में होगा निकास

मंदिर का नक्शा दिखाते हुए चंपत राय ने बताया कि श्रद्धालु पूर्व दिशा से प्रवेश करेंगे और फिर दक्षिण दिशा से बाहर निकाले जाएंगे। मंदिर में 44 अलग-अलग द्वार भी बनाए जाएंगे। 70 एकड़ क्षेत्र में उनके गुरुओं का भी मंदिर होगा, रामलला क्षेत्र में। साथ ही सबरी और अहिल्याबाई माता के मंदिर भी बनाए जाएंगे। मुख्य मंदिर के निर्माण के बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी।

Ram Mandir: राम मंदिर से जुड़ी अहम बातें-

70 एकड़ भूमि में संपूर्ण मंदिर तीन मंजिला होगा. प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी.

मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मिकी, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी और देवी अहिल्या के भी मंदिर होंगे.

मंदिर परिसर के 70 एकड़ भूमि क्षेत्र का लगभग 70% एरिया हरा-भरा होगा, जिसमें सौ साल से भी अधिक पुराने वृक्ष हैं.

राम मंदिर तीन मंजिला बनेगा, जिसमें मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है. पहली मंजिल निर्माणाधीन है और इसका कार्य भी अगले साल पूरा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button