Delhi NCRबड़ी ख़बर

दिल्ली में राहुल गांधी की लगातार रैलियां, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Rallies : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की लगातार रैलियां हैं। राहुल लगातार तीन दिनों तक तीन रैलियां करेंगे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। बताते चलें कि राहुल गांधी 13 जनवरी को सीलमपुर इलाके रैली की थी। इसके अलावा स्टार प्रचारक के तौर पर प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में आ सकती हैं। उनके भी कई कार्यक्रम की प्लानिंग चल रही है।

मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेंद्र नाथ ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार से लगातार तीन रैलियां करेंगे। वह लगातार तीन दिन जनसभाओं को संबोधित करंगे। उन्होंने बताया कि राहुल सदर बाजार विधानसभा जो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास पड़ता है। राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

23 जनवरी को मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र

इसके बाद के कार्यक्रम की बात करें तो 23 जनवरी को मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। 24 जनवरी शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि आज राहुल गांधी सदर बिहार आएंगे। इस सीट कांग्रेस ने अनिल भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे स्टार प्रचारक हैं और उनके आने से निश्चित रूप से बहुत पॉजिटिव असर होगा, जनता उनकी आवाज ध्यान से सुनती है, उनके बताए रास्तों पर चलती है, यह मेरे और कांग्रेस दोनों के लिए अच्छा संकेत है।

यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट की अहम बैठक, सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगाएंगे डुबकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button