Raksha Bandhan 2022: इस साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन, गिफ्ट करें ये खास तोहफा

नई दिल्ली। भाई और बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) इस साल 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन का इंतजार हर बहन और भाई को रहता है। रक्षाबंधन के खास दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा या राखी बांधती हैं और उनके सुखद और लंबे जीवन की कामना करती हैं। वहीं भाई भी जीवन भर बहन के हर सुख और दुख में शामिल होने और उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं।
जहां एक ओर बहनें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) की तैयारी करने में जुट गई है तो वहीं भाईयों ने भी बहन को खुश करने का प्लान बनाना शुरु कर दिया है। ऐसे में जरुरी है कि एक दूसरे का ध्यान रख उनकी पसंद का गिफ्ट दिया जाए जिससे दोनों को खुशी मिले।
इस पर्व में उपहार खास मायने रखता है। तो क्यों ना ऐसे उपहार एक दूसरे को दिए जाएं जो काफी अलग और स्टाइलिश हो।
अभी खासतौर पर इलेक्ट्रोनिक गिफ्ट आइटम का खूब चलन है। समय की मांग को देखते हुए यह एक अच्छा गिफ्ट का विकल्प है। इसके साथ ही आजकल कई प्रिटेंड टी-शर्ट्स आ रहे है जिसमें खास मैसेज लिखा होता है। साथ ही फोटो फ्रेम भी एक अच्छा विकल्प है जिसमें आप बेहतरीन फोटो को लगाकर इस खास लम्हा को यादगार बना सकते है।

जानिए राखी बांधने के खास मुहूर्त
सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। लेकिन सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों का मत है कि भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाना चाहिए बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं। ऐसे में अगले दिन यानी 12 जुलाई को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा इसलिए 12 जुलाई को राखी का त्योहार माना सभी के लिए शुभ रहेगा।