
Rajya Sabha : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज राज्यसभा में खूब हंगामा हुआ। जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति का अपमान किया है। राज्यसभा में उन्होंने गुरुवार को कहा कि सदन के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया है। चेयरमैन का अपमान किया गया है। हम हम निंदा प्रस्ताव लाएंगे।
मल्लिकार्जुन ने कहा कि सरकार सदन को चलाना नहीं चाहती। बीजेपी असली मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। इसके बाद सदन 2 बजे तक स्थगित हो जाता है।
संसद के बाहर जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। सदन में उनकी मिमिक्री हो और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष उसका वीडियो बनाए और उकसाएं कि फिर से कीजिए। कॉलेज के लड़के जैसा करते हैं उस तरह की हरकत संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए की गई।
‘सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खरगे को पूरा मौका दिया गया‘
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सभापति पर आक्षेप लगाए, ये निंदनीय है। ये दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद है। सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खरगे को पूरा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सदन में सहयोग करना नहीं चाहती। वे अराजकता लाने का प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi : तलाक के मामलों में कैसे तय किया जाए गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने बताया फॉर्मुला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप