Rajya Sabha: ‘’ऐसा लगता है कि आप भी जल्द ही नाचने लगेंगे’’, सभापति ने कहा

Share

Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा को बुधवार के लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बीच व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए विरोध करने और हाथ का इशारा करने के लिए चेतावनी दी। विपक्षी सांसदों ने 13 दिसंबर को संसद में “सुरक्षा उल्लंघन से उत्पन्न गंभीर स्थिति” पर चर्चा करने के लिए दिन के निर्धारित कामकाज को निलंबित करने की मांग की है। लेकिन धनखड़ ने नोटिस को मंजूरी नहीं दी और शून्यकाल के साथ आगे बढ़े।

Rajya Sabha: चड्ढा ने किया हाथ का इशारा

विपक्षी विरोध के दौरान राघव चड्ढा ने हाथ का इशारा करके व्यवस्था पर प्रश्न उठाने की कोशिश की। सभापति ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और कहा, “मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं है…आप बोल सकते हैं।” आप सांसद को फटकार लगाते हुए धनखड़ ने आगे कहा, “अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो अपने मुंह का इस्तेमाल करें. हाथों से इशारा न करें. अब आपके लिए बहुत कुछ सीखने का समय है. ऐसा लगता है कि आप भी जल्द ही नाचने लगेंगे. चुपचाप बैठे रहिए.” अपनी सीट पर। आपको इस सदन द्वारा पहले ही दंडित किया जा चुका है।”

Rajya Sabha: निलंबित हो चुके राघव

बता दें कि राघव चड्ढा को इस साल अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया के सामने “भ्रामक” तथ्य पेश करने के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। सदन ने 4 दिसंबर को एक प्रस्ताव के जरिए उनका निलंबन खत्म कर दिया और उन्हें कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी गई. इस बीच, विपक्षी सांसदों ने मांग की है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा उल्लंघन पर एक बयान देना चाहिए और उसके बाद चर्चा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद कार्यालय में मनाई गई लौह पुरुष की पुण्यतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें