
नई दिल्ली: कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के कारण पिछले 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती है। बीते दिनों उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ भी था लेकिन एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई है। बीती रात उन्हें 100 डिग्री बुखा आया और दोबारा उन्हें वेंटिलेटर पर शिप्ट किया गया।
हालांकि, राजू श्रीवास्तव की हार्ट बीट, बीपी और ऑक्सीजन लेवल फिलहाल नॉर्मल है। वहीं, बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 23 दिन से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं।
बस परिवार को ही राजू से मिलने की अनुमति
राजू श्रीवास्तव के करीबी पारिवारिक मित्र डॉ. अनfल मोरारका ने बताया था कि राजू को कुछ दिन पहले संक्रमण हुआ था, लेकिन वह इन्फेक्शन बाद में ठीक हो गया था। उन्होंने बताया था कि इन्फेक्शन की वजह से बुखार होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने किसी के भी अंदर जाने पर रोक लगा दी। केवल उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव और बेटी अंतरा को ही राजू के कमरे में जाने की इजाजत है, वो भी पूरे एहतियात के साथ।