मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का श्रीनगर दौरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का हौसला बढ़ाया
Rajnath Singh visit to Srinagar : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ (Rajnath Singh) सिंह गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने बादामी बाग छावनी पाकिस्तान के द्वारा गिराए गए गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि पहलगाम हमले व ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह पहला दौरा है.
राजनाथ सिंह ने जवानों को किया संबोधित
राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “इस विषम परिस्थिति में, मैं आज आपके बीच आकर बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं. हमारे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया है उस पर पूरा देश गर्व कर रहा है। आज मैं भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं, लेकिन सबसे पहले मैं भारत का नागरिक हूं. मैं आज रक्षा मंत्री के साथ-साथ, भारतीय नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.”
“मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं…”
सेना से रूबरू होते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, “आज मैं यहां आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपने जिस तरह सीमा पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे भूला नहीं पायेगा. ऐसे मुश्किल वक्त में आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं. लेकिन आप सभी ने जोश के साथ-साथ होश भी रखा और सूझबूझ दिखाते हुए दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद कर दिया.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा,“ मैं श्रीनगर की धरती से पूरी दुनिया से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और Rogue Nation के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित रह सकता हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को International Atomic Energy Agency की निगरानी में रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप