Gandhi Godse Ek Yudh के साथ 9 साल बाद वापसी करेंगे Rajkumar Santoshi, 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार संतोषी एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है । राजकुमार संतोषी 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है । निर्माता गांधी गोडसे एक युद्ध फिल्म लेकर नए साल में हाजिर होंगे ।
जनवरी 2023 में फीचर फिल्म ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध’ के साथ राजकुमार संतोषी अपनी वापसी करेंगे । राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है । अभी तक ये सामने नहीं आया है कि इस फिल्म कौन सी स्टारकास्ट होगी
RAJKUMAR SANTOSHI RETURNS WITH ’GANDHI – GODSE EK YUDH’… #RajkumarSantoshi – known for pathbreaking films such as #Ghayal, #Damini, #Ghatak, #AndazApnaApna, #AjabPremKiGhazabKahani and #TheLegendOfBhagatSingh – returns to the director’s chair with #GandhiGodseEkYudh. pic.twitter.com/NTl8hBu5hC
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2022
आपको बता दे कि ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच युद्ध को दिखाया गया है । निमार्ताओं ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करने के लिए एक वीडियो जारी किया ।
फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत होगा । संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्च र्स रिलीज है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी ।
आपको बता दे कि निर्माता अंदाज अपना अपना’, ‘घायल’, ‘खाकी’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी फिल्में हिट फिल्में बना चुके है ।