Gandhi Godse Ek Yudh के साथ 9 साल बाद वापसी करेंगे Rajkumar Santoshi, 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

Share

राजकुमार संतोषी एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता है । राजकुमार संतोषी 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है । निर्माता गांधी गोडसे एक युद्ध फिल्म लेकर नए साल में हाजिर होंगे ।

जनवरी 2023 में फीचर फिल्म ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध’ के साथ राजकुमार संतोषी अपनी वापसी करेंगे । राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है । अभी तक ये सामने नहीं आया है कि इस फिल्म कौन सी स्टारकास्ट होगी

आपको बता दे कि ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ फिल्म में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच युद्ध को दिखाया गया है । निमार्ताओं ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करने के लिए एक वीडियो जारी किया ।

फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत होगा ।  संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्च र्स रिलीज है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी ।

आपको बता दे कि निर्माता अंदाज अपना अपना’, ‘घायल’, ‘खाकी’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी फिल्में हिट फिल्में बना चुके है ।