सीएम भजनलाल शर्मा ने की हाई लेवल मीटिंग, राजस्थान के इन जिलों के लिए दिए बड़े आदेश

सीएम भजनलाल शर्मा ने की हाई लेवल मीटिंग, राजस्थान के इन जिलों के लिए दिए बड़े आदेश
Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। तय रणनीति के हिसाब से काम करें।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान से लगे सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की तरफ से हमले की संभावना की वजह से तनाव का माहौल है। इस बात के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे अपने आवास पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को आपात हालात से निपटने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सभी जरूरी काम को समय से पूरा करें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में शामिल अधिकारियों से कहा नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुहैया कराएं। साथ ही सभी जरूरी काम को समय से पूरा करें। उसे आगे के लिए न टालें। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान ही आदेश जारी कर सीमावर्ती जिलों में खाली पड़े सभी पदों को तुरंत भरे जाने का निर्देश दिया। सीएम के आदेश के कुछ देर बाद ही बॉर्डर वाले जिलों में खाली पड़े सभी पदों को भर दिया गया।
अफसरों की तबादला सूची जारी की
भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के मद्देनजर सीएम भजनलाल शर्मा से आदेश मिलने के तत्काल बाद स्वायत शासन विभाग ने खाली पदों को भरने के लिए अफसरों की तबादला सूची जारी की। तबादला सूची के अनुसार संतलाल मक्कड़ को बाड़मेर नगरपरिषद आयुक्त, जितेंद्र सिंह को बाड़मेर राजस्व अधिकारी नगरपरिषद, अनिल झिगोनिया को चोहटन नगरपालिका अधिशासी अभियंता, रवि कुमार धोरीमन्ना नगरपालिका अधिशासी अभियंता, सुरेश कुमार जीनगर गुड़ामालानी और सुमेर सिंह अधिशासी अभियंता सिणधरी और अभिषेक शर्मा को बाड़मेर नगरपरिषद सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हवाई हमले के मद्देनजर राजस्थान के पांच जिलों जैसलमेर बाड़मेर बीकानेर जोधपुर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 22 को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप