Rajasthan : “मैं खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं” असम CM का प्रियंका पर खुल्ला वार

Rajasthan

Rajasthan

Share

Rajasthan : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बीते शुक्रवार राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारत में हिंदू का मतलब है… वसुदेव कुटुंबकम। और अगर हम हिंदू के हित में नहीं बोलेंगे तो किसके लिए बोलेंगे।

राजस्थान चुनाव को लेकर अब महज़ एक हफ्ते का समय रह गया है। जहां सूबे की दोनों ही बड़ी पार्टियां सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार तीखे बयान दे रही हैं। ऐसे में अक्सर अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राजस्थान चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर हमला बोला है।

“मैं खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं”

बीते दिन राजस्थान के सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भाजपा सरकार को खूब घेरने वाली प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर ‘मैं हिंदू के लिए दो शब्द नहीं बोलूंगा तो, क्या बाबर और औरंगजेब के लिए बोलूंगा? भारत में हिंदू का मतलब है… वसुदेव कुटुंबकम है।’

हिमंत बिस्वा सरमा, ने कहा कि  “मैं तो खुलकर हिंदू की राजनीति करता हूं। इसमें क्या परेशानी है। इस देश में हिंदू का क्या मतलब है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ सब धर्म समभाव, हिंदू भारतीय ही हैं। हिंदू के राजनैतिकरण में परेशानी क्या है?”

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था

बता दें कि शुक्रवार को सागवाड़ा (डूंगरपुर) और चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रही प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ये कहा था कि भाजपा हमेशा धर्म, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटकर वोट की राजनीति करती है। जिसके बाद असम सीएम से कांग्रेस के खिलाफ तीखे बयान देखने को मिले हैं।

आखिरी में बता दें कि 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/sports/world-cup-prize-money-world-cup-2023-winning-team-will-get-so-many-crores-of-rupees-the-amount-will-blow-your-mind/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar