Uttar Pradesh

Rail-Derail : लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा, आरोपी युवक गिरफ्तार

Rail-Derail : महोबा के रेलवे ट्रैक में पत्थर रखकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश की गई है। झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक में एक बड़ा पत्थर रखा मिलने से हड़कंप मच गया। इस दरमियान यहां से गुजर रही ट्रेन के लोको पायलट की पत्थर पर नजर पड़ गई और उसने पहले ही ट्रेन को रोककर बड़ा हादसे को टाल दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंच पत्थर को हटाया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि यह मामला झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक का है। कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकौरा गांव में झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पोल नंबर 1292/2 और 1293/3  के बीच में बड़ा पत्थर रखा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया था। इसी दौरान यहां से गुजर रही ट्रेन नंबर 11801 झांसी प्रयागराज पैसेंजर के लोको पायलट की ट्रैक पर पड़े पत्थर पर नजर पड़ गई और उसने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को पहले ही रोककर खड़ा कर दिया। यही नहीं लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने सहित आरपीएफ पुलिस को फोन पर दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।

आरोपी पकड़ा गया

तत्काल स्थानीय पुलिस और आरपीएफ टीम मौके पर जा पहुंची। आरपीएफ प्रभारी अतुल कुमार और हेड आरक्षी पप्पू और रमजान टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। जहां सबसे पहले ट्रैक से पत्थर हटा दिया गया और फिर ट्रेन को रवाना किया गया है। समय रहते लोको पायलट की ट्रैक पर पड़े पत्थर पर नजर पड़ने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने आसपास छानबीन और जांच की तो पास ही एक किशोर को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया।  पूछताछ में पता चला कि उक्त ट्रैक पर पत्थर रखने वाला शरारती तत्व कबरई थाना क्षेत्र के रैवारा गांव निवासी हीरा यादव का 16 वर्षीय पुत्र अंशु यादव है।

आरोपी अंशु यादव मवेशी चरा रहा था तभी उसने ट्रैक के बीचों बीच एक पत्थर रख दिया था। पुलिस ने तत्काल आरोपी नाबालिक अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ थाने में धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट दर्ज कर किया गया। इस घटना के बाद से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रेक पर फूट पेट्रोलिंग कर गस्त को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें : UP Police : नहीं रुक रहे थे चोरी के मामले, पुलिस की गिरफ्त में आए 8 आरोपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Related Articles

Back to top button