राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में एक युवक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी शख्स की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है।
इस मामले में पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी। लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मीडिया संयोजक लल्लन कुमार को धमकी देने के मामला दर्ज किया गया है।
एजेंसी की खबर के अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है। आरोपी गोरखपुर का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, ‘पीएम को नहीं राष्ट्रपति को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए’