Other Statesबड़ी ख़बर

‘आपने भयावह स्थिति देखी है, चिंता न करें..’ पुंछ में PAK हमलों के पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Poonch Visit : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यानी 24 मई, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पर उन पीड़ितों से मुलाकात की जो पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में घायल हुए थे या फिर जिन्होंने किसी अपने को खो दिया था। गौरतलब है कि पुंछ नियंत्रण रेखा (LoC) से सटा हुआ वो इलाका है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा

बता दें कि राहुल गांधी का पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर का यह दूसरा दौरा है। इसस पहले वह 25 अप्रैल को श्रीनगर गए थे। उन्होंने उस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई अन्य लोगों से भी मुलाकात की थी।

कांग्रेस नेता ने छात्रों से की बात

राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का भी दौरा किया और सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यह एक बड़ी त्रासदी है, कई लोगों की जान गई है। बहुत नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की, उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की, उन्होंने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर 2-3 मुद्दे उठाने को कहा, जिन्हें मैं उठाऊंगा।

‘पुंछ को ज्यादा नुकसान हुआ’

कांग्रेस नेता अपने दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा, ‘सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ में हुआ है। राहुल गांधी आज लोगों से मुलाकात करने यहां आ रहे हैं। वे उन बड़े संस्थानों में जाएंगे जिन्हें गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है। जिन बच्चों की गोलीबारी में मौत हुई है उनके घर भी वे जाएंगे।’

PAK सेना ने सीजफायर का उल्लघंन किया

आपको बताते चलें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लघंन किया था। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाया। पाकिस्तानी फौज ने जानबूझकर स्कूल, घरों और धार्मिक स्थलों पर गोलाबारी की और मोर्टार दागे। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी हुए। गोलीबारी के दौरान सिर्फ पुंछ में ही 7 से 10 मई के बीच 13 मौतें हो गई थी। इसमें 70 से अधिक घायल भी हुए थे। इस संकट ने हजारों नागरिकों को नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास से पलायन करने पर मजबूर कर दिया, जिन्हें अब सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है।  

यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को IMF से फिर मिली राहत की उम्मीद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button