Voter List Controversy : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में नाम गायब होने को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगियों की एक साजिश है, जिससे आम जनता को वोट देने से रोका जा रहा है.
बिहार में वोटर लिस्ट गड़बड़ी पर राहुल गांधी का हमला
पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हजारों मतदाता जब वोट डालने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम लिस्ट में नहीं हैं। यह कोई साधारण चूक नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ी गड़बड़ी है. चुनाव आयोग को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए.” राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखे और पारदर्शिता सुनिश्चित करे.
महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटर्स कैसे जुड़ गए?
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी सामने आई है. उन्होंने बताया कि “लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन विधानसभा में हम हार गए. जब हमने जांच कराई तो पाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए थे. यानी हर दिन 4-5 हजार वोटर पंजीकृत हो रहे थे. यह कैसे संभव है?”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट की मांग की तो उन्हें आज तक सूची नहीं दी गई. उनका कहना है कि “चुनाव आयोग जानता है कि लिस्ट देने से फर्जीवाड़ा उजागर हो जाएगा.”
चुनाव आयोग ने दी सफाई
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि “हम चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वोटर लिस्ट की समीक्षा और अपडेटिंग की प्रक्रिया लगातार चल रही है, ताकि हर मतदाता का नाम सही रूप से दर्ज हो.”
यह भी पढ़ें : चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच बन रहा गठजोड़ भारत की सुरक्षा के लिए खतरा : CDS जनरल अनिल चौहान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप