“चोरों का सरनेम मोदी…” मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा

गुरूवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानी केस में दोषी करार दिया गया है। आपको बता दें कि ये मामला 2019 से जुड़ा हुआ है। राहुल ने ‘मोदी’ सरनेम पर टिप्पणी की थी। इस मामले पर कोर्ट ने राहुल गांधी पर बड़ा एक्शन लेते हुए, 2 साल की सजा सुनाई है।
दरअसल, गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने 2019 के राष्ट्रीय चुनावों से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में कथित रूप से मोदी समुदाय को बदनाम करने के लिए गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार, राहुल ने ये बयान दिया था कि “कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?” गांधी अपना बयान दर्ज कराने के लिए अक्टूबर 2021 में तीसरी और आखिरी बार अदालत के सामने पेश हुए और खुद को निर्दोष बताया था।
हालांकि, अदालत ने 17 मार्च को मामले में अंतिम सुनवाई पूरी की और कहा कि वो 23 मार्च को फैसला सुनाएगी।