
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनने वाली हैं। फैंस जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आ चुका है। बता दें कि दोनों की शादी की डेट सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव और परिणीति की शादी 25 सितंबर को होगी।
परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की तैयारी सितंबर के पहले हफ्ते में करेंगी। बताया जा रहा है कि शादी राजस्थान में होगी। इसके बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन रखा जाएगा।
13 मई को हुई थी सगाई
परिणीति और राघव की सगाई 13 मई 2023 को दिल्ली में हुई थी। उन्होंने नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार, दोस्तों और प्रतिष्ठित मेहमानों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं।
शादी की तैयारियां शुरु
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बड़ी शादी होगी। परिणीति की टीम ने शादी की तैयारियों को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस अपनी शादी की एक भी डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं कर रही हैं। हर चीज को उन्होंने सीक्रेट रखा है। शादी की सभी रस्में परिणीति और राघव के परिवारों के बीच होंगी।