Uttar Pradesh

Raebareli: जमीनी रंजिश में की गई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार, एक फरार

यूपी के रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बीते 3 अप्रैल को जमीनी विवाद के चलते गांव के ही 4 लोगों ने मिलकर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी मौके से चारों आरोपी फरार हो गए थे। यह मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा का है।

वहीं आज रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 3 अप्रैल को मृतक चमन अंडे की दुकान पर अंडा खा रहा था। वहीं गांव के ही चार लोगों ने जमीनी विवाद के चलते रंजिश मानते हुए चमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी जहाँ चारों आरोपियों के लिए टीम गठित की गई थी चारों आरोपी में तीन आरोपी सुखेंद्र के ट्यूबल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के पास से कारतूस बरामद

वहीं भागे हुए आरोपी शिवबालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 315 और 32 बोर का असलहा कारतूस बरामद कर ली गई है और तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं अभी भी एक आरोपी शिवबालक पुलिस की नजरों से फरार चल रहा है, जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Raebareli: शादी का झांसा देकर लड़की को दिया धोखा, पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

Back to top button