Uttar Pradesh

Raebareli: शादी का झांसा देकर लड़की को दिया धोखा, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा महिला सशक्तिकरण की बातें करती है तो वहीं रायबरेली में जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारी सरकार की मंशा को ठेंगा दिखाते हुए अपने कारगुजारियों से शासन को पलीता लगा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरवलिया का है। यहां अशोक कुमार नाम का युवक एक लड़की को 2 सालों से शादी का झांसा देकर पूना शहर में ले जाकर यौन संबंध बनाता रहा। कुछ दिनों बाद जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो उसने शादी से मना कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए गर्भवती होने पर गर्भपात कराकर प्रयागराज में लड़की की ननिहाल में उसे लाकर छोड़ दिया और उसके साथ सारे संबंध खत्म कर लिए।

इसके बाद पीड़ित लड़की ने संबंधित थाना कोतवाली सलोन में तहरीर दी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लड़की ने बताया विपक्षी दबंग प्रवृत्ति और ऊंची रसूख के हैं, जिससे मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं पीड़िता ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Raebareli: बोरिंग करने गए थे पांच युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे

Related Articles

Back to top button