PV Sindhu ने Common Wealth Games में लहराया तिरंगा, भारत की झोली में आया 19वां गोल्ड

Share

Common Wealth  Games में भारत की बेटी PV Sindhu ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें  मिली जानकारी के मुताबिक भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है। PV Sindhu ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर को गोल्ड मेडल मैच में शिकस्त दी है । भारत का ये 19 वां गोल्ड है। खास बात ये  है कि ये पहली बार है जब PV Sindhu महिला बैडमिंटन के सिंगल इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन बनी हैं।

पहले गेम में दिखे रोमांचक पल

पीवी सिंधु ने पहले गेम में धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने पहले ही 4-2 से बढ़त बना ली थी, लेकिन मिशेल ली ने तुरंत करारा प्रहार करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। उसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में ब्रेक तक सिंधु 11-10 से आगे थीं। ब्रेक के बाद सिंधु ने तुरंत ही पांच अंकों की बढ़त बनाकर जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया । उसी के बाद स्कोर 17-12 हो गया। मिशेल ली ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधु लगातार आक्रामक शॉट लगा रही थीं। उन्होंने पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया, और यहीं से जीत की नींव रखने में सफल रहीं।