Punjab : लड़की वाले नहीं पहुंचे तो दूल्हा सेहरा बांधे बारात सहित पहुंचा थाने

Punjab

Punjab

Share

Punjab : सोशल मीडिया पर धोखा देकर ठगी करने के मामले लगातार सुनने को मिल रहे है लेकिन लोग फिर भी झांसे में आ रहे है लेकिन अब सोशल मीडिया दुबारा झांसा देने एक ओर ऐसा मामला सामने आया है जिस को सुन कर ओर भी हैरानी होती है जब जिला जालंधर की तहसील नकोदर के अधीन पड़ते गांव मड़िआला के दीपक कुमार पुत्र प्रेम चंद जो कि दुबई में नौकरी करता है का सोशल मीडिया पर एक लड़की काल्पनिक नाम मनप्रीत कौर के साथ दोस्ती हो गई और यह दोस्ती इतनी गहरी हुई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।

इस नाम का कोई पैलेस भी नहीं

लेकिन दोनों एक दूसरे को न तो कभी मिले और न ही कभी किसी ने एक दूसरे को देखा और आज शादी का दिन था और शादी मोगा के रोज गार्डन पैलेस में होनी तय हुई थी दूल्हा पूरी बारात लेकर मोगा करीब 12 बजे पहुंच गया लेकिन मोगा आकर पता चला कि इस नाम का कोई पैलेस भी नहीं है और जब लड़की को फोन किया तो बस उन्होंने कहा कि आप यहां रुको हम आप को लेने आ रहे है और उसके बाद फोन बंद कर दिया दूल्हा सौ के करीब बरातियों को साथ लेकर दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे भूखे प्यासे लोहारा चौक में खड़े रहे लेकिन कोई नहीं आया तो फिर आखिर कार 6 बजे उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई

शादी की बात भी पक्की हो गई

जब दूल्हे दीपक और उसके पिता प्रेम चंद से थाने में मीडिया ने बात की तो दूल्हे दीपक ने बताया कि वह तहसील नकोदर के गांव मड़िआला महतपुर के पास के रहने वाले है और दीपक दुबई में किसी कंपनी में काम करता है और उसका काल्पनिक नाम मनप्रीत कौर से सोशल मीडिया पर बात चीत शुरू हो गई और लड़की से शादी की बात भी पक्की हो गई और लड़की ने 50,,,60 हजार रुपए भी मंगवाए खर्चे के लिए वही आज का दिन भी पक्का हो गया। सौ के करीब बाराती लड़की वालो का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया और आखिर कार जो उनके साथ हुआ वह अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी शिकायत दी।

कोई बात पर्सनली तौर पर नहीं हुई

यह पूछे जाने पर कि आप ने लड़की के घर बार या उसके परिवार वालो से कोई बात चीत की तो दूल्हे के पिता ने बताया कि उनकी कोई बात पर्सनली तौर पर नहीं हुई लेकिन लड़की के साथ हुई थी और पहले 2 दिसंबर की शादी की बात हुई लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता ठीक नहीं इस लिए शादी 6 दिसंबर को होगी ओर जो पैलेस बताया वह मोगा में है ही नहीं हमारे साथ धोखा हुआ है हम को इंसाफ मिलना चाहिए हम कर्ज लेकर 100 बाराती लेकर आए है जो सुबह से यही लड़की का इंतजार कर रहें है।

वही पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता की ओर से शिकायत आई है हम इसकी तलाश करते है इनके पास सिर्फ लड़की का फोन नंबर ही है उसके द्वारा लड़की की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दलितों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले आज बांग्लादेश हिंसा पर चुप हैं – CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें