Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने भूमि की रजिस्ट्री के बदले 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए तहसीलदार को पकड़ा रंगे हाथों

Share

Punjab : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज, बुधवार को जिला बर्नाला के तहसील तपा में तैनात 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए तहसीलदार सुखचरन सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अमरीक सिंह, निवासी गांव बीहला, जिला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, निवासी गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी। इसके बदले में तहसीलदार शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बर्नाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत में इस्तेमाल किए गए रंगे हुए करेंसी नोट भी आरोपी से बरामद कर लिए गए।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें : Punjab News : सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेपर बैलेट प्रणाली को पुन : लागू करने की मांग से संबंधित दायर जनहित याचिका की खारिज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप