Punjab

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब विश्वविद्यालय का सिंडिकेट भंग करने के कदम पर गंभीर चिंता व्यक्त की

Punjab : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट सिंडिकेट को भंग करने के कदम पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कदम को सुधार नहीं कहा जा सकता, बल्कि यह एक गहरी और सोची-समझी राजनीतिक साज़िश है।

उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा देशभर में विभिन्न संस्थानों पर किए जा रहे हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है। स्पीकर संधवां ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय जनता का है, न कि उन लोगों का जो आम आदमी की आवाज़ को दबाना चाहते हैं।

संधवां ने बताया कि भविष्य में इसके दूरगामी नतीजे सामने आएंगे और इस देश की संघीय ढांचे को कमजोर करने की ऐसी कोशिशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्पीकर ने कहा कि वह केंद्र सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण फैसले के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे।

ये भी पढ़ें : ‘56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं, वोट के लिए डांस कर सकते हैं’, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर जुबानी हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button