Punjabराज्य

1 अगस्त से स्कूलों में पढ़ाई जाएगी “नशे के खिलाफ किताब” – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला!

Drug Free Punjab : पंजाब सरकार के नशामुक्त समाज निर्माण के विशेष कार्यक्रम “युद्ध नशों विरुद्ध” को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूती मिलने जा रही है क्योंकि 1 अगस्त से पंजाब के सरकारी स्कूलों में नशे के विरुद्ध विषय की पढ़ाई शुरू की जाएगी. प्रेस, पुलिस और प्रशासन ने नंगल और आसपास के क्षेत्र के जागरूक नागरिकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को हर ओर से सराहना मिली है. सरकार द्वारा यह मिशन निरंतर जारी रहेगा.

यह घोषणा आज पंजाब सरकार के शिक्षा तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, नंगल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “युद्ध नशों विरुद्ध” सेमिनार में भारी एवं प्रभावशाली जनसमूह को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार का एक शानदार प्रयास है जिसे पत्रकार बिरादरी ने भरपूर सहयोग दिया है. प्रेस समाज का एक अहम स्तंभ है, जिसकी भूमिका के माध्यम से सरकार की कार्यशैली को जनता तक सरलता से पहुँचाया जा रहा है.

स्कूलों में नशे के खिलाफ पढ़ाई और ऑडिटोरियम की सौगात

शिक्षा मंत्री ने नंगल में 500 सीटों वाले ऑडिटोरियम देने की घोषणा करते हुए कहा कि नंगल के सरकारी स्कूल में पहले से ही हर मौसम के अनुकूल स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है. अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध विषय की शिक्षा दी जाएगी जिससे घर-घर तक नशे के खिलाफ आवाज पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि आज के समारोह में ड्राइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अत्यंत शानदार रहीं. इससे पहले भी इस प्रकार के “युद्ध नशों विरुद्ध” कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष धन्यवाद किया. इस अवसर पर नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और समाज को दिशा देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. मंत्री ने समारोह के आयोजकों को बधाई दी और उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

तस्करों पर सख्त कार्रवाई, जनता से सहयोग की अपील

इस अवसर पर डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह भुल्लर और एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है, नशे की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जा रहा है, नशे से अर्जित काली कमाई से बने महल गिराए जा रहे हैं और रोगियों को नशामुक्ति केंद्रों में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मिशन आम लोगों के सहयोग से ही संभव है, इसलिए तस्करों की जानकारी निडर होकर पुलिस को दें.

समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ ली. इस आयोजन की सफलता के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को, क्षेत्रवासियों, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की ओर से बधाई दी गई.

युद्ध नशों विरुद्ध अभियान को मिला जनसमर्थन

इस मौके पर एस पी अरविंद मीणा, डी एस पी कुलबीर सिंह, सीपी सिंह (चेयरमैन बीबीएमबी), डॉ. संजीव गौतम (चेयरमैन, गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय), राम कुमार मुकारी (जिला सचिव), ईओ मनवीर सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक सोनी, दया सिंह (शिक्षा कोऑर्डिनेटर), पंडित रोहित कालिया (प्रधान, ट्रक यूनियन), सोहन सिंह बैंस, हितेश शर्मा, एडवोकेट निशांत गुप्ता (कोऑर्डिनेटर युद्ध नशों विरुद्ध), केहर सिंह, सतीश चोपड़ा, दलजीत सिंह काका नानगड़ा, नितिन शर्मा, प्रिंसिपल किरण शर्मा, प्रिंसिपल राम गोपाल, प्रिंसिपल शरणजीत सिंह, प्रिंसिपल गुरनाम सिंह, सहायक निदेशक परमजीत सिंह, प्रवीण अंसारी, कुलविंदर सिंह बिंद्रा, मंगल सैनी, सौरव सोनी, रुचि सोनी, सुदर्शन, करन चौधरी, भारती विकास परिषद के सभी सदस्य, मुकेश वर्मा, सुमित संधल, हैप्पी जैलदार और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : अब कुत्ते के काटने पर भी नहीं लगेगा एक रुपया! पंजाब सरकार ने रच दिया इतिहास – हर पंजाबी को मिलेगा फ्री इलाज और 10 लाख का बीमा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button