Punjab Police : ट्रैफ़िक पुलिस का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ट्रैफ़िक अमरदीप सिंह राय ने ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने की बजाय उनके प्रति विनम्र और जागरूक रवैया अपनाने पर बटाला के चार ट्रैफ़िक पुलिस (Traffic police) कर्मचारियों को सम्मानित किया है.
एडीजीपी ने 4 पुलिस कर्मचारियों को दिया इनाम
एडीजीपी ने सम्मानित किए गए पुलिस कर्मचारियों में इंचार्ज ट्रैफ़िक, स्टाफ बटाला इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह, उनकी टीम के सदस्य एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई सुखविंदर सिंह और होम गार्ड शमशेर सिंह शामिल हैं. एडीजीपी अमरदीप सिंह राय ने इन ट्रैफ़िक कर्मचारियों को उनके मिसाली व्यवहार के लिए प्रशंसा पत्र (क्लास-1) और नकद इनाम भेंट किए.
पुलिस कर्मचारियों का हुआ वीडियो वायरल
यह पहल उस समय सुर्खियों में आई, जब एक वायरल वीडियो सामने आई, जिसमें ट्रैफ़िक पुलिस कर्मचारी एक ऐसे व्यक्ति से बड़ी विनम्रता से बात कर रहे थे, जिसने अपनी कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर दी थी। हैरानी की बात यह रही कि ड्राइवर का चालान करने की बजाय, अधिकारियों ने उसे बड़े शालीनता से ऐसी उल्लंघनाओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया और बताया कि कैसे लापरवाही से की गई पार्किंग घातक हादसों का कारण बन सकती है. उन्होंने ड्राइवर को इस बार चेतावनी देकर छोड़ दिया कि ऐसे अपराध बार बार बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे.
यह भी पढ़ें- “मान सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा बुजुर्गों के मसलों का होना चाहिए तुरंत समाधान”
एडीजीपी की सराहना
एडीजीपी अमरदीप सिंह राय ने टीम के व्यवहार की सराहना करते हुए कहा, “मैं इन पुलिस कर्मचारियों द्वारा बड़ी हमदर्दी और समझदारी से मौके को संभालने के तरीके से प्रभावित हुआ हूँ. हम पंजाब भर के सभी ट्रैफ़िक कर्मचारियों को इसी तरह की दोस्ताना पहुंच अपनाने के लिए जागरूक करने की योजना बना रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि जागरूकता से ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें.
इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह का बयान
इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह ने टीम की ओर से बोलते हुए इस सम्मान के लिए धन्यवाद कहा और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य ड्राइवरों को उल्लंघनों के परिणाम समझाना है, ना कि सिर्फ़ उन्हें सजा देना है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









