Punjabराज्य

पंजाब पुलिस का खन्ना में बड़ा एक्शन: नशे के खिलाफ ऑपरेशन में 7 तस्कर गिरफ्तार, 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

War On Drugs : पंजाब पुलिस ने सोमवार को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और तेज करते हुए खन्ना में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस अभियान की अगुवाई खुद चंडीगढ़ मुख्यालय से पहुंचे आई.जी. डॉ. एस. भूपथी ने की. सुबह से देर शाम तक चले इस ऑपरेशन में खन्ना के विभिन्न इलाकों में पुलिस की जबरदस्त मौजूदगी रही. इस दौरान पुलिस ने 40 से अधिक संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली और जगह-जगह नाके लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.


10 हिरासत में, 4 नए केस दर्ज, 7 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने इस विशेष कार्रवाई के दौरान 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 4 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 7 तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस को इन तस्करों से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.


पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य

आई.जी. भूपथी ने बयान देते हुए कहा, “पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ जंग को पूरी ताकत से लड़ रही है. हमारा मकसद पंजाब को नशा मुक्त बनाना है.” उन्होंने बताया कि “कासो ऑपरेशन” एक नियमित रणनीति है जिसके जरिए हाई रिस्क इलाकों में जाकर तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है. इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे. खन्ना जोन में ही इस साल सैकड़ों किलो नशीला सामान जब्त किया जा चुका है और दर्जनों तस्करों को जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल : सरकार की तानाशाही के खिलाफ उठाएंगे आवाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button