Punjab : विधायक रंधावा ने बहन सावित्री के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार, बहन ने तिलक लगाकर की लंबी उम्र की कामना

Punjab : भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज रविवार को शहर में मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर आरती उतारी और भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी बहन को आशीर्वाद और उपहार दिए।इस मौके पर हलका डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को जीरकपुर के स्वास्तिक विहार इलाके में रहने वाली उनकी बहन सावित्री ने भाई दूज त्योहार के मौके पर माथे पर तिलक लगाकर शपथ दिलाई।
बहन सावित्री ने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारी और मुंह मीठा कराया। इसके साथ ही भाई की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर रंधावा ने अपनी बहन को खुश रहने का आशीर्वाद दिया। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मंगलवार को जीरकपुर स्वास्तिक विहार में अपनी बहन सावित्री के घर पहुंचे, जहां सवित्री ने उन्हें तिलक लगाकर आरती की।
विधायक रंधावा ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने शहरवासियों को भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार की बधाई दी। गौरतलब है कि भाई दूज का त्योहार पूरे प्रदेश में पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा और उन्हें तिलक लगाकर उनके सुखी जीवन की कामना की। इस मौके पर भाइयों ने बहनों को आशीर्वाद देने के साथ ही उपहार भी दिये।
यह भी पढ़ें : Mirzapur The Film: अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है ‘मिर्जापुर’, कब होगी रिलीज?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप