
Punjab Horticulture Recruitment : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य भर में बाग़बानी का विस्तार करने और किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए ठोस यत्न कर रही है. इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए बाग़बानी मंत्री श्री मोहिंद्र भगत ने आज पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में बागबानी विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग के दौरान मंत्री ने चल रही विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को 111 बागबानी विकास अधिकारियों (एचडीओज) की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिए.
111 बागबानी अफसरों की भर्ती से किसानों को मिलेगा फायदा
इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 111 बागबानी विकास अधिकारियों की भर्ती करके हमारा मकसद किसानों को बेहतर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करना, फसलीय विभिन्नता को उत्साहित करना और टिकाऊ कृषि अभ्यासों को यकीनी बनाना है.
इससे पहले मीटिंग के दौरान बागबानी विभाग के डायरैक्टर श्रीमती शैलेंद्र कौर ने मंत्री को भर्ती प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति के बारे जानकारी सांझी की. उन्होंने कहा कि बागबानी अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने मंत्री को अन्य प्रशासनिक मुद्दों संबंधी भी अवगत करवाया.
आधुनिक और पारदर्शी बागबानी के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसान-केंद्रित नीतियों को उत्साहित करने और बागबानी क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है जिससे बागबानी को और लाभदायक और किसान हितैषी बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता यकीनी बनाने के लिए भी अधिकारियों को हिदायतें दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब में भीख मांगते बच्चों पर सख्त एक्शन! सरकार ने 6 दिन में 137 बच्चों को बचाया, अब होगा कड़ा कानून
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप