
फटाफट पढ़ें
- अब तक 1347 करोड़ रुपये पेंशन में दिए गए
- 22.75 लाख बुजुर्गों को लाभ मिला
- 4100 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ
- समय पर पेंशन देने के आदेश दिए गए
- लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी
Punjab News : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग नागरिकों की भलाई हेतु चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जून 2025 तक कुल 1347 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है. यह जानकारी आज यहां सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी.
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 22.75 लाख बुजुर्ग लाभार्थियों ने योजना का लाभ प्राप्त किया. डॉ. कौर ने आगे बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पंजाब सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लिए 4100 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है.
पंजाब सरकार बुजुर्गों की भलाई के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध
डॉ. बलजीत कौर ने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बुजुर्गों की भलाई के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारा उद्देश्य स्पष्ट है हमारे बुजुर्ग हमारा सम्मान हैं और उनकी पेंशन में कोई भी देरी या रुकावट हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
समय पर पेंशन देने के आदेश दिए गए
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि बुजुर्गों की पेंशन निर्धारित समय पर उनके खातों में जमा होनी चाहिए. पेंशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उसका पद कितना भी ऊँचा क्यों न हो.
यह सुविधा बिना किसी रुकावट के पहुँचे
अंत में, डॉ. कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं बुजुर्गों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की बुनियादी रीढ़ हैं और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र व्यक्ति तक यह सुविधा बिना किसी रुकावट के पहुँचे.
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तानी नार्को-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप