Punjab Budget 2024-25: विधानसभा में 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश, यहां देखें हर अपडेट

Punjab Budget 2024-25: harpal cheema presented budget in vidhansabha
Punjab Budget 2024-25: पंजाब विधानसभा में आज (5 फरवरी) साल 2024-25 का बजट पेश किया जा रहा है। बजट पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेश किया। बजट में किसानों पर खास फोकस रहा है। बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से आज पेश किए जा रहे बजट में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की झलक दिख रही है। आज का बजट 16वीं पंजाब विधानसभा के छठे बजट सत्र में पेश किया जा रहा है।
Punjab Budget 2024-25: दो लाख करोड़ का बजट पेश
बता दें कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में दो लाख करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में खास फोकस किसानों पर रखा गया है। किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान दिया गया है।
बजट पेश करने के दौरान क्या बोले वित्त मंत्री
बजट भाषण के दौरान हरपाल सिंह चीमा ने पिछले 2 सालों के सफर का जिक्र किया। हरपाल सिंह चीमा ने मान सरकार का तीसरा बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि हम अहम मुद्दों को हल करने संबंधित तीसरे साल की शुरुआत कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पहली बार पंजाब का बजट 2 लाख करोड़ के पार है। उन्होंने कहा कि हम अब तक 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दे चुके है। हमारी सरकार हर रोज करीब 55 नौकरियां दे रही है।
विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया जा रहे बजट में राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। तो वहीं स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट है।
ये भी पढ़ें-Yogi cabinet: यूपी में आज होगा कैबिनेट का विस्तार, ओमप्रकाश राजभर लें सकते हैं शपथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप