Punjabराज्य

पंजाब में पशुपालन विभाग में भर्तियों की रफ्तार तेज, मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Punjab Animal Husbandry Recruitment 2025 : पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज यहाँ अपने दफ़्तर में पाँच वैटरनरी इंस्पेक्टरों, दो स्टैनोग्राफर- कम-टाईपिस्ट और एक गिनतीकार को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिससे मार्च 2022 से लेकर अब तक विभाग में कुल भर्ती की संख्या 942 हो गई है. गौरतलब है कि राज्य में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सत्ता संभालने के उपरांत पशु पालन विभाग में 326 वैटरनरी अफ़सर, 545 वैटरनरी इंस्पेक्टर और 63 ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की गई है.


नव-नियुक्त कर्मचारियों से ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने की अपील

नव- नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने उनको पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पूरी लगन और समर्पण भावना के साथ अपना फर्ज निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों को ईमानदारी और पारदर्शी ढंग के साथ निर्विघ्न सेवाएं प्रदान करने को प्रमुख प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में सफलता हासिल करने के लिए सख़्त मेहनत बेहद ज़रूरी है.


दर्जा-4 कर्मचारियों को तरक्की, विभागीय अधिकारी भी रहे मौजूद

इस दौरान स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दर्जा-4 के 19 कर्मचारियों को भी बधाई दी, जिनको कलैरीकल स्तर की तरक्की दी गई है. उन्होंने कहा कि यह तरक्की उन कर्मचारियों के कार्य के प्रति समर्पण और मेहनत का परिणाम है. विभाग की ओर से आगे भी कर्मचारियों की योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नति सुनिश्चित की जाएगी ताकि सरकारी मशीनरी और अधिक प्रभावी बन सके. इस मौके पर पशु पालन विभाग के डायरैक्टर डा. परमदीप सिंह वालिया और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस का खन्ना में बड़ा एक्शन: नशे के खिलाफ ऑपरेशन में 7 तस्कर गिरफ्तार, 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button