Punjab

पंजाब और इजराइल करेंगे रणनीतिक कृषि साझेदारी, अत्याधुनिक तकनीक से राज्य बनेगा वैश्विक ‘सीड कैपिटल’

Punjab News : पंजाब सरकार इजराइल के साथ रणनीतिक साझेदारी करने पर विचार कर रही है, जिसके तहत अत्याधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर पंजाब को वैश्विक ‘सीड कैपिटल’ के रूप में विकसित किया जाएगा. यह विषय सोमवार को पंजाब भवन में पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और इजराइल दूतावास के डिप्टी हेड ऑफ मिशन फारेस साब के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा का केंद्र रहा.

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यह सहयोग चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिनमें इजराइल को खाद्यान्न बीजों का निर्यात, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना और इजराइली संस्थानों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान, साइट्रस (नींबू वर्ग) पौध सामग्री का आदान-प्रदान और उन्नत जल प्रबंधन तकनीकों को अपनाना शामिल है.

एन-ड्रिप सिंचाई और जल उपयोग

कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि बैठक का एक प्रमुख विषय इजराइल की सटीक ‘एन-ड्रिप’ सिंचाई प्रणाली को लागू करना रहा, जिससे 70 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है और ऊर्जा खपत में भी उल्लेखनीय कमी आती है. राज्य इजराइल की उस विशेषज्ञता को अपनाने की संभावनाएं भी तलाशेगा, जिसके तहत सीवेज और गांवों के तालाबों के पानी का उपचार कर उसे सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है. इजराइल में 95 प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का कृषि में पुन: उपयोग किया जाता है.

पंजाब के किसानों के लिए दूरदर्शी समझौता

सरदार गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा, “यह समझौता पंजाब के किसानों के लिए एक दूरदर्शी कदम होगा. इजराइल की नवाचार क्षमता को अपनी कृषि ताकत से जोड़कर हम जल संसाधनों को सुरक्षित करेंगे, किसानों की आय बढ़ाएंगे और पंजाब को वैश्विक स्तर पर बीज उत्पादन और टिकाऊ कृषि पद्धतियों में अग्रणी बनाएंगे.

पंजाब-इजराइल सहयोग और सीधी उड़ान

कृषि अनुसंधान एवं विकास तथा जल पुन: उपयोग के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करते हुए फारेस साब ने पंजाब से खाद्यान्न बीज आयात में गहरी रुचि व्यक्त की. उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी का भी उल्लेख किया और बताया कि जनवरी 2026 से दिल्ली से इजराइल के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी, जिससे यात्रा का समय घटकर लगभग छह घंटे रह जाएगा.

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव अरशदीप सिंह थिंड, एमडी पंजाब एग्रो हरगुंजीत कौर, विशेष सचिव कृषि बलदीप कौर, निदेशक कृषि जसवंत सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में सिखों का धार्मिक जुलूस रोका गया, जीसस-जीसस के लगाए नारे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button