Punjab: मोगा के गांव डाला में छत गिरने से महिला समेत 3 बच्चे जख्मी

Punjab

Punjab

Share

Punjab: जहां समय-समय पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों की तरफ से गरीबी रेखा से लोगों को ऊपर उठने के लिए लगातार प्रयास तथा नए-नए प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं वहीं कहीं ना कहीं अभी भी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है जिसके चलते मूलभूत सुविधाएं जरूरतमंद लोगों तक अभी भी पहुंचने में कोसों दूर दिखाई दे रही हैं इसी तरह का एक मामला आज मोगा के गांव डाला से सामने आया है जहां पर बीती आधी रात को घर की छत गिरने से चार लोग गंभीर जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल गांव वासियों ने मालवा के नीचे से निकल कर अस्पताल पहुंचाया।

अपने घर की मरम्मत नहीं कर सका

वही इस हादसे में गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा करीब रात 1:00 बजे के हुआ जब छत गिरने की आवाज हमें सुनाई दी तो हम लोग तुरंत दौड़े और छत के नीचे दबे हुए परिवार को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया वही गांव वासियों ने प्रशासन व अन्य समाजसेवियों से मदद की गुहार लगाई है और उन्होंने बताया कि यह पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब परिवार है जो पैसों की कमी के कारण अपने घर की मरम्मत नहीं कर सका और आज यह इतने बड़े हादसे का शिकार हो गया है।

फरीदकोट रेफर कर दिया

वहीं अस्पताल में दाखिल पीड़ित महिला गुरमीत कौर और गुरमेल सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम सोए हुए थे तभी आधी रात करीब 1:00 बजे हमारे कमरे की छत हमारे ऊपर गिर गई उसे वक्त मैं और तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे फरीदकोट रेफर कर दिया है वही उन्होंने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : 17 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप