PSEB Punjab Board ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

PSEB Punjab Board 10th Result 2022 Declared: बोर्ड की परिक्षा से लेकर उनके रिजल्ट आने तक सभी छात्र-छात्राएं के बीच टेंशन का माहौल बना रहता है। वैसे में आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB 10th Result 2022) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ आज जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। वे अपना रिजल्ट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.inपर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से 19 मई, 2022 तक आयोजित किया गया था। बता दें इस बार कक्षा 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 97.94 प्रतिशत है। तथा लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में मान सरकार के मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, 5 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
बता दें इस बार PSEB 2022 10वीं परीक्षा इस बार दो टर्म में आयोजित हुई थी। PSEB 10वीं 2022 टर्म 1 परीक्षा 13 दिसंबर, 2021 से 18 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। PSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के योग्यता मानदंड के अनुसार सभी छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
यहां चेक कर सकते है रिजल्ट
हालांकि बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक से दो हफ्ते के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी। सभी छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक pseb.ac.in पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं। बता दें परीक्षा सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक ऑफ़लाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इसी के साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट (PSEB Punjab Board 10th Result 2022) देख सकते हैं।
#BoardResults– Punjab Board 12th Class Results 2022 Announced Exclusively at #IndiaResults
— IndiaResults.com (@IndiaResults) June 29, 2022
Click Now ➡ https://t.co/0hq6CxpVeC#PSEB12thResults2022 #PSEB #पंजाब_बोर्ड#Punjab12thResult #PunjabBoard12thResults#PunjabResults #PsebPlusTwoResults2022#ExamResults #Punjab pic.twitter.com/pVHZkh4nq4
Punjab Board 10th Result 2022 ऐसे करें चेक
-Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
-होमपेज पर उपलब्ध “PSEB 10th Result 2022” लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर और जन्म तिथि (DOB) जैसे आवश्यक विवरण भरें।
-Submit पर क्लिक करें और PSEB Punjab Board 10th Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।