Arvind Kejriwal’s Custody Extended: ‘BJP कर रही PMLA एक्ट का दुरुपयोग’,भाजपा पर भड़कीं AAP राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

Arvind Kejriwal’s Custody Extended: आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार (1 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब आम आदमी पार्टी इस फैसले के बाद भाजपा को जमकर घेर रही है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर कई सवाल खड़े किए हैं।
Arvind Kejriwal’s Custody Extended: ‘BJP कर रही PMLA एक्ट का दुरुपयोग’
प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा हमारे देश में पीएमएलए अधिनियम का किस प्रकार दुरुपयोग कर रही है, भाजपा अपनी एजेंसियों का किस प्रकार दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने सरथ रेड्डी से 60 करोड़ रुपये लिए और वह सरकारी गवाह बन गए और उनके बयान के आधार पर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया।”
‘ED के कहने तक सब ऐसे ही चलेगा’
प्रियंका ककड़ ने आगे कहा कि PMLA कानून में एक प्रावधान है कि जब तक ईडी यह नहीं कहता कि मामले को बंद कर दिया जाना चाहिए या उन्हें जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है, तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
‘हमारे मुख्यमंत्री एक शिक्षित मुख्यमंत्री हैं’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल में भगवद गीता, रामायण सहित तीन पुस्तकें ले जाने की अनुमति देने के अदालत से अनुरोध पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ कहती हैं, “हमारे मुख्यमंत्री एक शिक्षित मुख्यमंत्री हैं। वह अपने समय का सदुपयोग करेंगे और यही कारण है कि उन्होंने किताबें मांगी हैं।”
ये भी पढ़ें- Katchatheevu Issue: कांग्रेस और DMK पर भड़के विदेश मंत्री, बोले- जनता से लंबे समय तक छिपाया गया मुद्दा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप