लोकसभा में अपनी डेब्यू स्पीच में बोलीं प्रियंका “सरकार सारे बिजनेस, दौलत, मौके, एक ही व्यक्ति…”

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share

Priyanka Gandhi: उपचुनाव में वायनाड से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज संसद में पहली बार भाषण दिया। प्रियंका ने सरकार को घेरते हुए संविधान, अदाणी और किसानों के मुद्दे उठाए।

संसद में अपने पहले भाषण में प्रियाका गांधी ने कहा कि पहले राजा भेष बदल कर आलोचना सुनने जाते थे। आज पीएम भेष तो बदल रहे हैं, लेकिन उनमें जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है। देश में डर का माहौल है, जैसा अंग्रेजों के राज में हुआ करता था। इसी वजह से केंद्र सरकार आज चर्चा करने से डर रही है। फर्जी मुकदमें लगाकर विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जाता है, इस सरकार ने किसी को नहीं छोड़ा।

वायनाड सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी संविधान को माथे पर लगाते हैं, लेकिन संभल और मणिपुर हिंसा के समय पीएम मोदी के माथे पर एक शिकन तक नहीं होती है। बीजेपी की नीतियां विभाजनकारी हैं, देश का संविधान आरएसएस का विधान नहीं है।

वे अतीत की बात करते हैं…

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे साथी अतीत की बात करते हैं, कि अतीत में क्या हुआ? नेहरू जी ने क्या किया? आप वर्तमान की बात करिए। आपकी क्या जिम्मेदारी है और आप क्या कर रहे हैं? वायनाड से लेकर ललितपुर तक देश का किसान रो रहा है, कृषि कानून भी उद्योगपतियों के लिए बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने अडानी जी को सारे कोल्ड स्टोरेज दिए। देश देख रहे है कि कैसे एक व्यक्ति को बचाने के लिए देश की 142 करोड़ जनता को नकारा जा रहा है। सारे बिजनेस, संसाधन, दौलत, मौके, एक ही व्यक्ति को सौंपे जा रहे हैं। आज सरकार सिर्फ अडानी के मुनाफे पर चल रही है। जो गरीब है वो और गरीब हो रहा है। वहीं, अमीर और अमीर हो रहा है।

यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन को पुलिस ने संध्या थिएटर मामले में किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें