
Legal Action : थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा (PM Shinawatra) को संवैधानिक अदालत ने उनके पद से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. प्रधानमंत्री शिनवात्रा पर अपने ही देश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक करने का आरोप है. पीएम के इस आचरण को अनुचित बताते हुए कोर्ट ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
CNN द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने कंबोडिया के सीनेट प्रमुख हुन सेन को एक निजी फोन कॉल किया था जिसमें उन्होंने थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तैनात सैन्य जनरल के बारे में बातचीत की. पीएम शिनवात्रा ने सैन्य जनरल को अपना दुश्मन बताया और कहा कि वह सीमा विवाद का कारण बन रहे हैं.
बातचीत का ऑडियो हुआ लीक
पीएम शिनवात्रा और कंबोडिया के सीनेट के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो लीक हो गया है. विपक्ष ने इसे देश की सम्प्रभुता और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया है. इस मामले में पीएम शिनवात्रा द्वारा माफी भी मांगी जा चुकी है. फिलहाल संवैधानिक अदालत ने शिनवात्रा को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. जांच एजेंसियों को इस मामले की जांच कर 15 दिनों के भीतर अदालत में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
पीएम शिनवात्रा के पिता पर भी की जाएगी कार्रवाई
थाइलैंड की संवैधानिक अदालत ने पीएम शिनवात्रा के व्यवहार को संविधान के मूल्यों और नैतिकता के खिलाफ माना है. पीएम शिनवात्रा के पिता थकसिन शिनवात्रा पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इन पर भी जनता का दमन करने के आरोप हैं.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद का AI द्वारा एडिट आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों की पहचान की गई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप