प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कान्फेंस के जरिए जयपुर में पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जयपुर (Jaipur) में केन्द्रीय पेट्रो-कैमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान-सिपेट का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान (Rajasthan) में बांसावाड़ा (Banswara), सिरोही (Sirohi), हनुमानगढ़ (Hanumangarh) और दौसा जिलों में चार नये चिकित्सा महाविद्यालयों (medical colleges) का शिलान्यास भी करने वाले है।
बता दें कि इन मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) को केंद्र प्रायोजित नए विश्वविद्यालय/रेफरल अस्पताल की स्थापना की योजना के तहत मंजूरी दी गई है। मालूम हो कि इस योजना के तहत पिछड़े और आंकांक्षी जिलों को प्राथिमकता दी जाती है।
दरअसल, यह उद्घाटन कल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कल आजोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस योजना के तीन चरणों में देशभर में एक सौ सत्तावन नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं।
भारत सरकार ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर सिपेट की स्थापना की है। यह युवाओं को कुशल, तकनीकी पेशेवर बनाने के लिए शिक्षा उपलब्ध कराएगा तथा पेट्रो-कैमिकल्स और सहयोगी उद्योगों की जरूरतें पूरी करेगा। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।