राष्ट्रीय

भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के विदेश मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सउदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से मुलाकात करेंगे। बता दें कि यह बैठक नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री आवास पर होगी। सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। इसके अलावा कल विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर ने सउदी अरब के विदेश मंत्री से बातचीत की थी।

साथ ही दोनों मंत्रियों ने अक्टूबर 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच हस्ताक्षरित रणनीतिक साझेदारी परिषद समझौते के क्रियान्‍वयन की समीक्षा भी की थी।

इसके अलावा, दोनों पक्षों ने समझौते पर हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों मंत्रियों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, संस्कृति, कांसुलर मामलों, स्वास्थ्य देखभाल और मानव संसाधन पर चर्चा की थी।

मालूम हो कि, दोनों मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम और अन्य मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, जी20 और जीसीसी जैसे बहुराष्ट्रीय मंचों पर द्विपक्षीय सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button