Telangana Election: चुनाव से पहले तेलंगाना में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Telangana Election: विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला सोहेल ने शनिवार, 28 अक्टूबर को अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे कांग्रेस के साथ उनका 34 साल पुराना रिश्ता समाप्त हो गया। इस्तीफे के बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी के आलाकमान को संबोधित 8 पेज के त्याग पत्र में उन्होंने फैसले को ‘दर्दनाक अलविदा’ कहा है।
Telangana Election: पार्टी अध्यक्ष को बताया मुस्लिम विरोधी
शेख अब्दुल्ला ने सबसे पुरानी पार्टी से इस्तीफा देने के लिए मुख्य रूप से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रमुख रेवंत रेड्डी के नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया और मुस्लिम विरोधी बताया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित अपने इस्तीफे पत्र में शेख अब्दुल्ला सोहेल ने लिखा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पार्टी को आरएसएस के एजेंडे पर लेकर जा रहे हैं। वह राज्य में मुस्लिम नेतृत्व को दबाने की कोशिश भी लगातार कर रहे हैं। साथ ही अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने में भी यही सब किया है। और जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है।
सोनिया और राहुल गांधी पर उठाए सवाल
शेख अब्दुल्ला सोहेल ने पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद लेने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं खासकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान विशेषकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी रेवंत के भ्रष्टाचार से अनजान रहे और उन्हें पिछले 2 साल में पार्टी को तोड़फोड़ करने की अनुमति दी। हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर उन्होंने अभी कुछ भी नहीं बताया है>
30 नवंबर तेलंगाना में होना है मतदान
आपको बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. फिलहाल यहां पर भारत राष्ट्र समिति की सरकार है. भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. इस बार BRS और कांग्रेस के बीच ही मुकाबले की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्ट्रपति से बात