ज्ञानवापी को लेकर सियासत हुई गर्म, मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ: जहां पूरे देश की निगाहें इस समय ज्ञानवापी मस्जिद (GyanVapi Masjid) को लेकर बनी हुई हैं वहीं कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे का कार्य भी पूरा कर लिया गया। ज्ञानवापी के अंदर मिले साक्ष्यों को लेकर लगातार बयानबाजी भी की जा रही है। वहीं अब इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ज्ञानवापी के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। लोगों को भाजपा के इस षड्यंत्र से सर्तक रहना होगा।
लोगों को भाजपा के इस षड्यंत्र से रहना होगा सर्तक
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बुधवार को लखनऊ में बयान जारी करते हुए कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी ओर आसमान छूती महंगाई से जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा व इनके सहयोगी संगठनों द्वारा चुन चुन कर खासकर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं।
चुन चुन कर खासकर धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा निशाना
उन्होनें आगे बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है। इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।
Read Also:- झांसी: पत्नी ने ही खेला पति की हत्या का खूनी खेल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट